प्रमुख खबरेंखेल

T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, तेवतिया, ईशान और सूर्यकुमार को मिला स्थान

आम मत | नई दिल्ली

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को भारत की 19 सदस्यीय टीम में चुना गया। सभी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेल जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो गई।

वहीं, सूर्यकुमार, राहुल तेवतिया को भी मौका मिल गया। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के साथ ईशान किशन भी टीम में शामिल किए गए। विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को ईशान किशन ने धमाकेदार पारी खेली थी, जिसके बाद उनके चयन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। हाल ही में ईशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की कप्तानी पारी खेली है।

इसी तरह, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार की मेहनत आखिर रंग लाई। उन्हें भी टीम में चुना गया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले फरीदाबाद के राहुल तेवतिया को भी टीम में जगह मिली है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया।

यह है भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 12 मार्च: अहमदाबाद

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 14 मार्च: अहमदाबाद

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 16 मार्च: अहमदाबाद

चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय 18 मार्च: अहमदाबाद

पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय 20 मार्च: अहमदाबाद

Show More

Related Articles

Back to top button