प्रमुख खबरेंअंतराष्ट्रीय खबरेंखेल

सिडनी टेस्टः भारतीय खिलाड़ियों पर लगातार दूसरे दिन नस्लीय टिप्पणी, ICC ने CA से मांगी रिपोर्ट

आम मत | सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में लगातार दूसरे दिन मंकीगेट विवाद हुआ। टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ा। ये टिप्पणी उन पर किसी खिलाड़ी ने नहीं, बल्कि बाउंड्री के समीप बैठे कुछ दर्शकों ने की। ये दर्शक सिरोज को ब्राउन मंकी और बिग डॉग बोल रहे थे। सिराज ने इसकी जानकारी फिल्ड अंपायर पॉल राफेल से की।

इसके बाद राफेल ने टीवी अंपायर और मैच रैफरी को मामले की जानकारी दी, जिस पर पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद 6 दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया। घटना पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया से माफी भी मांगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों द्वारा भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय दुर्व्यवहार की घटनाओं की निंदा की और मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी।

आईसीसी ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है।’

हमारे खेल में भेदभाव के लिए नहीं कोई जगहः साहनी

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनु साहनी ने इस बात को दोहराया कि आईसीसी किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाता है। उन्होंने कहा, ‘हमारे खेल में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है और हम अविश्वसनीय रूप से निराश हैं कि प्रशंसकों का एक छोटा समूह ऐसा सोचता है कि यह घृणित व्यवहार स्वीकार्य है।

कोहली बोले- यह गुंडागर्दी का चरम

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मामले पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि नस्लीय गाली बर्दाश्त नहीं है। बाउंड्री लाइन पर बहुत सारी बेहूदा चीजें देखी हैं, पर ये तो गुंडागर्दी वाले बर्ताव का चरम है। मैदान पर यह देखना शर्मनाक है। इस मामले को तुरंत और बेहद गंभीर नजरिए से देखना चाहिए। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से एक बार में ही चीजें दुरुस्त हो जाएंगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- एक्शन लिया जाएगा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने टीम इंडिया से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि नस्लीय टिप्पणी को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम इस प्रकार की घटना को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और मामले पर एक्शन जरूर लिया जाएगा।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button