प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

वैक्सीन के इमरजेंसी ट्रायल को मंजूरी पर मोदी बोले- यह साहसी लड़ाई का निर्णायक मोड़

आम मत | नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया द्वारा रविवार को कोवैक्सीन और कोविशील्ड के इमरजेंसी ट्रायल को मंजूरी देने को निर्णायक मोड़ बताया। मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने आत्मनिर्भर भारत का जज्बा दिखाया। इसके मूल में देखभाल और करुणा है। उन्होंने वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी को एक साहसी लड़ाई में टर्निंग प्वाइंट बताया।

पीएम ने कहा कि वैक्सीन के इस्तेमाल से कोरोना मुक्त और स्वस्थ भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैक्सीन की मंजूरी के फैसले का स्वागत किया है।

WHO साउथ-ईस्ट एशिया की रीजनल डायरेक्टर डॉ. पूनम क्षेत्रपाल सिंह ने कहा कि भारत के इस फैसले से साउथ-ईस्ट एशिया में महामारी के खिलाफ लड़ाई मजबूत होगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button