प्रमुख खबरें

Air India ने रातों-रात 48 पायलटों को किया बर्खास्त

आम मत | मुंबई

एयर इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 48 पायलटों को रातों रात बर्खास्त कर दिया। एयर इंडिया ने यह फैसला स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले लिया। ये वही पायलट ने जिन्होंने पिछले साल रेजिग्नेशन (इस्तीफा) दिया था। नियमों के अनुसार, इन सभी ने 6 महीने की नोटिस अवधि के अंदर ही इस्तीफे वापस भी ले लिए थे।

जानकारी के अनुसार, एयरलाइन ने पहले तो इन पायलटों के इस्तीफे वापसी को स्वीकार कर लिया था, लेकिन अचानक उसे रद्द कर दिया। इसके साथ ही इन सभी 48 पायलटों की सेवाएं गुरुवार 13 अगस्त से समाप्त कर दी गई। शुक्रवार को अधिकांश पायलटों को यह पता ही नहीं था कि गुरुवार रात से उनकी सेवाएं समाप्त हो गई हैं।

यह भी पढ़ेंः सेफ्टी उल्लंघन मामले में DGCA ने एयर एशिया के दो कैप्टन को किया सस्पेंड

जानकारी नहीं होने के कारण पायलट ड्यूटी पर भी पहुंच गए। जानकारी सामने आने के बाद पायलट यूनियन ने सीएमडी और नागरिक उड्डयन मंत्री से पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।

और पढ़ें