कोरोना अपडेटराजनीति खबरें

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

आम मत | नई दिल्ली

देश में बॉलीवुड के बाद अब राजनीतिक गलियारों में भी कोरोना संक्रमण फैलने लगा है। भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। अमित शाह के बाद अब एक और केंद्रीय मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए।

इस बार केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शनिवार को संक्रमित पाए गए। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। मेघवाल ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर जांच कराई। इस पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन वे डॉक्टरों की सलाह पर एम्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

उन्होंने अपील की कि पिछले दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। राजस्थान के बीकानेर से भाजपा सांसद अर्जुनराम मेघवाल भारी उद्योग राज्य और संसदीय कार्यमंत्री हैं। पिछले दिनों भाभीजी पापड़ की लॉन्चिंग पर वे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आए थे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button