आम मत | जयपुर / नई दिल्ली
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। सभी 6 विधायकों ने शीर्ष कोर्ट में याचिका दायर की है कि कांग्रेस में उनके शामिल होने को चैलेंज करने वाली याचिका हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर कर दी जाए।
याचिका में विधायकों ने कहा कि गोवा के ऐसे ही मामले की शीर्ष कोर्ट में सुनवाई चल रही है। दोनों मामलों के सवाल एक से हैं। इसलिए राजस्थान वाले मामले की भी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करे।
यह भी पढ़ेंः राजस्थानः अब भाजपा ने शुरू की बाड़ाबंदी, 6 विधायक पहुंचे गुजरात
उल्लेखनीय है कि बसपा ने 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। इस पर डिविजन बेंच इस मामले पर 11 अगस्त को फैसला सुनाएगा। बसपा ने अपील की थी कि उसके विधायकों को फ्लोर टेस्ट में वोटिंग करने से रोका जाए।
साथ ही, फैसला होने तक विधानसभा सत्र में भी इन विधायकों को शामिल नहीं होने दिया जाए। गौरतलब है कि गोवा में पिछले साल जुलाई में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।
यह भी पढ़ेंः 15 अगस्त तक चलाया जाएगा गंदगी भारत छोड़ो अभियानः पीएम मोदी
इसके बाद कांग्रेस ने स्पीकर से इन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। इस पर स्पीकर ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। बाद में गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।