सुशांत केसः CBI ने 8 से 14 जून के बीच हुई घटनाओं के बारे में रिया से की पूछताछ
आम मत | मुंबई
सुशांत सिंह मामले में सीबीआई की एसआईटी टीम पिछले 10 दिनों से जांच में जुटी है। इसी कड़ी में सीबीआई टीम ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। टीम ने रिया से 8 से 14 जून के बीच हुई घटनाओं के बारे में सवाल जवाब किए। साथ ही, 8 जून के बाद रिया ने किन-किन लोगों से बात की, इसकी भी जानकारी ली गई।
वहीं, होटल कारोबारी गौरव आर्या सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने उपस्थित होंगे। मुंबई रवाना होने से पहले गौरव आर्या ने कहा कि वह सुशांत से कभी नहीं मिला है। हां, 2017 में एक बार उसकी मुलाकात रिया चक्रवर्ती से हुई थी। गौरव की तलाश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी कई जगह छापेमारी की थी।
एनसीबी रिया का ले सकती है ब्लड सैंपल
माना जा रहा है कि जल्द ही नारकोटिक्स टीम भी उससे पूछताछ करेगी। रिया से ड्रग्स की बातचीत में गौरव का नाम सामने आया था। एनसीबी जल्द रिया का ब्लड सैंपल ले सकती है। एनसीबी ने रिया और उनके भाई शोविक समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सीबीआई के सामने रिया चक्रवर्ती ने खोया आपा
आज सीबीआई के सामने पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती अपना आपा खो बैठीं और सीबीआई अधिकारियों पर अपनी खींज निकालने लगीं। सीबीआई की अधिकारी नूपुर प्रसाद से रिया चक्रवर्ती ने बदसलूकी की। इकलौती महिला अधिकारी होने के नाते नूपुर प्रसाद ने डीआरडीओ कर्मचारियों को सूचित कर मुंबई पुलिस से कुछ महिला कॉन्स्टेबल मंगाए।
दो दिनों में रिया से हुई थी 17 घंटे पूछताछ
शुक्रवार को 10 घंटे और शनिवार को करीब 7 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब हुए। रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, हाउसकीपर नीरज से भी सीबीआई सवाल-जवाब कर चुकी है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रिया से सुशांत के क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को लेकर सवाल किए गए।