अध्यात्मकोरोना अपडेट

महाकाल मंदिर में मध्यप्रदेश के बाहर के लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश

आम मत | उज्जैन

अगर आप मध्यप्रदेश से बाहर के निवासी हैं और सावन में महाकाल के दर्शन करना जाना चाहते हैं। तो फिलहाल अपना प्रोग्राम टाल दीजिए, आपको बाबा महाकाल के दर्शन नहीं हो पाएंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऐसा मंदिर प्रबंधन समिति ने लिया है। उज्जैन में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की तादाद को देखते हुए शनिवार को यह निर्णय लिया गया है।

समिति के निर्णय के अनुसार, मध्यप्रदेश के बाहर के लोग अब अगले आदेश तक दर्शन नहीं कर पाएंगे। महाकाल मंदिर के प्रशासक सुजान सिंह रावत के अनुसार, उज्जैन में संक्रमितों की संख्या कमी आई थी। पिछले 10-12 दिनों में संक्रमण में वृद्धि हुई है। जांच में सामने आया है कि संक्रमितों में ज्यादातर वे लोग हैं, जो बाहर से आए हैं या फिर बाहर से आने वाले लोगों के संपर्क में आए थे। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के बाहर के लोगों को फिलहाल दर्शनों की अनुमति नहीं दी जाए। ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे लोगों को अब मैसेज मिलेगा कि आप यदि मप्र के बाहर के हैं तो अभी बुकिंग न करें।

उल्लेखनीय है कि 8 जून को ही मंदिर के पट खोले गए थे। दर्शनों के लिए एक दिन पहले अनुमति लेनी होती है। अभी तक भस्मारती और शयन आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक थी। साथ ही, 10 से छोटे और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा। इसी तरह, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button