—कृष्णा आशीष
प्रकृति के इर्द-गिर्द ऐसी ढेर सारी चीजें हैं, जिनके प्रयोग से हम खुद को स्वस्थ और सुंदर भी बना सकते हैं। प्रकृति ने हमें अपने सौंदर्य को बनाए रखने के लिए कई सारी चीजें दी हैं। उनमें से कई चीजों का प्रयोग हम ब्लीचिंग (Natural Bleach) के रूप में करके अपने आपको नेचुरल सुंदर बना सकते हैं। तो आइए जानें ऐसी ही कुछ प्राकृतिक चीजों का प्रयोग अपने चेहरे पर कैसे करेंः –
पपीता (Pappaya For Natural Bleach):-
पपीता में पैप्टिन नाम का एंजाइम पाया जाता है। पपीता चेहरे की मृत त्वचा को हटाकर रोम छिद्र खोल देता है।
त्वचा पर उपयोग-
सबसे पहले कच्चे पपीता को कद्दूकस कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें, फिर चेहरे को ठण्डे पानी से धो लें। आपका चेहरा निखर उठेगा।
खीरा (Cucumber As Natural Bleach):-
खीरे में विटामिन सी, विटामिन के होते हैं। यह त्वचा और बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है।
त्वचा पर उपयोग-
खीरे को कद्दूकस कर लें और उसमें आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पैक बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं। 5-7 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद चेहरा धो लें।
संतरा (Oranges As Natural Bleach):-
संतरे में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। जो त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होता है।
त्वचा पर उपयोग-
संतरे के छिलके को छाया में सुखा लें। सूख जाने पर इन्हें बारीक पीसकर पाउडर बना लें। इसमें थोड़ा दूध डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद ठण्डे पानी से धो लें।
नीबू (Lemon As Natural Bleach):-
नीबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है। जो कि आपकी त्वचा का पोषण करने में बहुत उपयोगी होता है।
त्वचा पर उपयोग-
नीबू के रस में थोड़ा सा बेसन मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। थोडी देर बाद चेहरा धो लें।
आममत हिन्दी न्यूज़ पाक्षिक
सब्सक्राइब करें अभी
घरेलू नुस्खों से चेहरे को निखारना सही हैं!