एंटरटेनमेंटNews

आमिर खान की चैंपियन्स में काम करेंगे रणबीर कपूर!

मुंबई, 29 मई (वार्ता)

Upcoming Movie Champions: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म चैंपियन्स में काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान फिल्म चैंपियन्स में काम करने वाले थे, लेकिन अब बतौर एक्टर वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और बतौर निर्माता वह इस फिल्म के लिए अच्छे एक्टर की तलाश कर रहे हैं।

upcoming movie champions
आमिर खान की चैंपियन्स में काम करेंगे रणबीर कपूर! 6

Upcoming Movie Champions: Ranbir Kapoor will act in Aamir Khan “Champions”

आमिर ने चैपियंस के लिये लीड रोल निभाने के लिए सलमान खान को अप्रोच किया था लेकिन बात नहीं बनी।आमिर की यह फिल्म वर्ष 2018 में प्रदर्शित कैंपियन्स का ऑफिशियल रीमेक है, जो कि एक कॉमेडी ड्रामा है। कहा जा रहा है कि सलमान के प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद अब आमिर ने रणबीर कपूर से कॉन्टैक्ट किया है।

कहा जा रहा है कि रणबीर को भी फिल्म का नैरेशन सुनने के बाद पसंद आया है, यदि सब कुछ ठीक रहता है तो रणबीर चैंपियन्स में लीड रोल निभाएंगे। इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना निर्देशित करेंगे।

नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)

सभी ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
Follow Us: Facebook | YouTube | Twitter

और पढ़ें
Back to top button