एंटरटेनमेंट

निया शर्मा ने खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया का खिताब किया अपने नाम

आम मत | मुंबई

टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया का रविवार 30 अगस्त को फिनाले आयोजित किया गया। इस शो को दर्शकों का खास प्यार नहीं मिला और इसी वजह से अपने पूरे प्रसारण के दौरान न तो ये शो ज्यादा चर्चा में रहा और न टीआरपी गेम में। फिनाले टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने जीत लिया है।

शो की शुरुआत रोहित शेट्टी की जगह फरहा खान से कराए जाने का दांव शो के लिए भारी पड़ा और शो को पहले एपीसीड से ही दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल सका जितनी कि इसके आयोजकों ने उम्मीद की होगी।

‘खतरों के खिलाड़ी – मेड इन इंडिया’ को लेकर हाइप यही बनाई गई कि ये सौ फीसदी देसी और पेसी रोमांच वाला खेल है, लेकिन जब इसका रविवार को फिनाले हुआ तो ये भी समझ आया कि असली सोना असली होता है और मुलम्मा सिर्फ मुलम्मा। बनावटी स्टंट्स और जबर्दस्ती के ड्रामे वाले शो का अंजाम वैसा ही हुआ है जैसा सबको पता था।

https://www.instagram.com/p/CEhbbscF68R/?igshid=54b7iap6wry6

शो के आखिर में जब निया शर्मा को विजेता घोषित किया गया तो दर्शकों में किसी तरह का उत्साह इस पल के लिए नजर नहीं आया। सब कुछ पहले से तय लग रहा था और शो की स्क्रिप्टिंग बहुत ही खराब रही।

इसे भी पढ़ें:
इसे भी पढ़ें:
Show More

Related Articles

Back to top button