एंटरटेनमेंट

एनसीबी ने करण जौहर को भेजा समन, वायरल वीडियो पर मांगा गया जवाब!

आम मत | मुंबई

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर को समन भेजा। जानकारी के अनुसार, करण से वर्ष 2019 में उनके घर हुई पार्टी के वायरल वीडियो मामले में जवाब मांगा गया है। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें एनसीबी के ऑफिस में कब हाजिर होने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि करण ने गत वर्ष 28 जुलाई को हाउस पार्टी ऑर्गेनाइज की थी।

इसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरूण धवन, रनबीर कपूर, विकी कौशल आदि मौजूद थे। पार्टी का वीडियो खुद करन जौहर ने शूट कर सोशल मीडिया पर डाला था। वीडियो वायरल होने के बाद इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोप लगे थे। वीडियो की पहली फॉरेंसिक रिपोर्ट सितंबर के अंतिम सप्ताह में एनसीबी को मिली थी।

इस रिपोर्ट में वीडियो को वास्तविक बताया गया था। साथ ही इसमें किसी तरह की एडिटिंग से इनकार किया गया था। वहीं, कुछ दिन पहले दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। वीडियो के आधार पर कहा जा रहा था कि करण के घर ड्रग्स पार्टी हुई थी।

हालांकि, गुजरात के गांधी नगर की एफएसएल ने वीडियो में नजर आ रही सफेद रंग की इमेज को रिफ्लेक्शन ऑफ लाइट बताया था। वीडियो में किसी भी तरह के स्टफ की मौजूदगी से इनकार किया गया। एफएसएल ने क्लीन चिट देते हुए रिपोर्ट में लिखा था कि वीडियो में ड्रग्स जैसा कोई भी पदार्थ या अन्य मटेरियल नहीं दिख रहा।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button