एंटरटेनमेंटप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

किसान आंदोलन पर भिड़े सितारे, कंगना ने ट्वीट कर दिलजीत दोसांझ को बताया करण का पालतू

आम मत | नई दिल्ली

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कई बॉलीवुड कलाकार हैं। वहीं, कंगना रनौत इन किसानों पर भी अनर्गल बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही है। इसी बीच, ट्वीटर पर नया पंगा शुरू हो गया। कंगना ने हमेशा की तरह इस बार भी जब बिना सिर पैर के बयान देना शुरू किया तो उन्होंने सोचा नहीं था कि इस बार उन्होंने गलत जगह सिर दे दिया है। किसानों का समर्थन करते हुए दिलजीत दोसांझ ने उन्हें काफी लताड़ लगाई। हालांकि, कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू जैसे शब्दों से संबोधित किया।

दरअसल दिलजीत कंगना के उस बयान पर भड़क गए थे जब कंगना ने प्रोटेस्ट में आई एक बुजुर्ग महिला को 100 रुपये दिहाड़ी के आंदोलनकारी कह दिया था। इस पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने कंगना को जवाब दिया।

उस बुजुर्ग महिला का बयान ट्वीट किया जिनके बारे में कंगना ने बयान दिया था। इसके बाद दोनों के बीच ऐसी तू-तू मैं-मैं शुरू हुई जिसकी मिसाल ढूंढना मुश्किल है। आइए देखिए क्या कुछ दोनों ने एक दूसरे को कहा अपने ट्वीट के जरिए।

दिलजीत दोसांझ ने यह कह कर लगाई कंगना रनौत की क्लास

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए? Top 10 5G Smartphones Under Rs 20000