आम मत | जयपुर
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार जांच कर रही है। ईडी अब तक रिया चक्रवर्ती, उनके पिता-भाई, सुशांत की बहन मीतू और मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर चुकी है।
जयंती सुशांत के अकाउंट हैंडल करती थी। साथ ही, एजेंसी ने सुशांत को कई फिल्मों में काम भी दिलाया था। ईडी ने गुरुवार को जयंती से 12 घंटे पूछताछ की।
यह भी पढे़ंः सुशांत की मौत का असर! सड़क 2 के ट्रेलर को 78 लाख ने किया Dislike
खबरों के अनुसार, सुशांत के खाते से एजेंसी को 60 लाख का भुगतान हुआ था। इसके लिए भी ईडी ने साहा से पूछताछ की। माना जा रहा है कि यह पूछताछ इसलिए अहम है क्योंकि इससे ही पता चल पाएगा कि सुशांत को अपनी फिल्मों से कितनी कमाई हुई थी। उल्लेखनीय है कि Kwan एजेंसी कई रनबीर कपूर, दीपिका पादुकोण सिंह जैसी कई हस्तियों के लिए भी काम कर रही है।