एंटरटेनमेंट

अभिनेता रजनीकांत अस्पताल से डिस्चार्ज, अस्पताल प्रशासन ने दी यह हिदायत

आम मत | हैदराबाद

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को रविवार को हैदराबाद के एक अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते उन्हें शुक्रवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रबंधक ने रविवार को बताया कि रजनीकांत की चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट में कुछ भी चिंताजनक नहीं है।

ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव होने पर उनका इलाज चल रहा था। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों की तरफ से सलाह दी गई कि अभी के लिए रजनीकांत किसी भी तरह का प्रेशर ना लें। उन्हें तनाव से दूर रहने के लिए कहा गया।

इससे पहले अस्पताल ने 70 वर्षीय अभिनेता के स्वास्थ्य से जुड़े एक चिकित्सकीय बुलेटिन में बताया कि, ‘‘सभी जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं और इनमें कोई चिंताजनक बात सामने नहीं आई है।’’

इसे भी पढ़ें:
Show More

Related Articles

Back to top button