मुंबई,
Bhojpuri Actress Akanksha Avasthi film ‘Dulhin no. 1’ shooting begins
Bhojpuri Actress Akanksha Avasthi New Film:भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी की फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ (Film Dulhin No. 1) की शूटिंग शुरू हो गयी है। अक्स पाठशाला इंटरटेनमेंट एल एल पी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ की शूटिंग शुरू हो गयी। इस फिल्म में आकांक्षा अवस्थी लीड रोल में नजर आने वाली है। फिल्म के निर्माता विवेक कुमार और निर्देशक कन्हैया विश्वकर्मा हैं।
विवेक कुमार ने कहा कि फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ बेहद खूबसूरत सामाजिक और पारिवारिक फिल्म होगी। हम इस फिल्म का निर्माण बड़े बजट के साथ कर रहे हैं। फिल्म की कहानी अद्भुत है। हम एक सम्पूर्ण पारिवारिक कमर्सियल सिनेमा का निर्माण कर रहे हैं, जिसे भोजपुरी के दर्शक अपने परिजनो के साथ मिल कर देख सकें और आनंद ले सकें।
वहीं, निर्देशक कन्हैया कुमार ने फिल्म को मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल बताया और कहा कि फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ महिला प्रधान फिल्म है, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म के सारे कलाकार बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। उनके साथ हम इस फिल्म के शूट पर फोकस कर रहे हैं।
Bhojpuri Actress Akanksha Avasthi: फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा ने कहा कि मेरी सुंदर फिल्मों में से एक है फिल्म “दुल्हिन नं. 1”, जिसकी कहानी ने मुझसे फिल्म को हाँ करावा दी। अब जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है, तो मैं बेहद उत्साहित हूं। बस अपने फैंस और भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) प्रेमियों से आग्रह करूंगी कि आप अपना आशीर्वाद और प्यार हम पर बनाए रखिएगा।
आकांक्षा अवस्थी की फिल्म ‘दुल्हिन नं. 1’ की शूटिंग शुरू
फिल्म “दुल्हिन नं. 1” के असोशीएट डायरेक्टर रवि तिवारी हैं। म्यूजिक रजनीश मिश्रा और मधुकर आनंद का हैं। कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी हैं। डीओपी प्रकाश अन्ना हैं। इस फिल्म में आकांक्षा अवस्थी, मनोज आर पांडेय, निसार खान, मनोज टाइगर, संजय पांडेय, माया यादव, संजय वर्मा, अनीता सहगल, कृष्णा यादव , सम्भू राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)