तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजलि ने छोड़ा शो, मेकर्स से अनबन बना कारण
आम मत | मुंबई
टेलीविजन के फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अंजलि तारक मेहता यानी नेहा मेहता ने शो छोड़ दिया है। नेहा इस शो से पिछले 12 सालों से जुड़ी हुई थी। सूत्रों के अनुसार, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और नेहा के बीच चल रही अनबन के चलते उन्होंने ये फैसला लिया।
बताया जा रहा है कि नेहा को छोटी-छोटी बातों पर परेशान किया जाता था। कई बार सिचुएशन ऐसी खड़ी कर दी जाती थी कि सही होने के बावजूद उन्हें सब सहन करना पड़ता था।
प्रोड्यूसर मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा था शो छोड़ने के बारे में
इस साल फरवरी में प्रोड्यूसर और नेहा के बीच अनबन हुई। प्रोड्यूसर मोदी ने उनसे स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि अगर वे काम नहीं करना चाहती हैं तो शो छोड़ सकती हैं। इसके कुछ समय बाद ही लॉकडाउन के चलते शूटिंग रोकनी पड़ी थी। उस समय भी प्रोडक्शन टीम ने नेहा से संपर्क करने की कोशिश की थी। हालांकि, नेहा से संपर्क नहीं हो पाया था। शूटिंग शुरू होने के बाद अब नेहा ने शो छोड़ दिया है।
उल्लेखनीय है कि शो में दया गढ़ा का रोल निभाने वाली दिशा वकानी और गुरुचरण सिंह उर्फ रोशन सिंह सोढ़ी भी शो छोड़ चुके हैं।