एंटरटेनमेंट

सोशल मीडिया की ना हो लत ऐसी दुल्हन चाहिए, विज्ञापन हुआ वायरल

आम मत | नई दिल्ली

यूं तो आपने शादी के कई इश्तेहार देखें होंगे, जिनमें विभिन्न प्रकार की डिमांड की जाती है। अमूमन लोग लड़की के सुंदर-सुशील, गृहकार्य में दक्ष, सुशिक्षित जैसी बातें ही डिमांड ही शादी के लिए विज्ञापन में रखते हैं। कभी आपने सुना है किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया की आदि ना हो लड़की ऐसी डिमांड करते हुए शादी का विज्ञापन दिया हो।

नहीं ना…आपको लग रहा होगा हम मजाक कर रहे हैं, लेकिन यह सच है और वह भी 100 फीसदी सच। नीतीन सांगवान नाम के एक आईएएस अधिकारी ने किसी समाचार पत्र में छपे शादी के प्रपोजल के विज्ञापन का एक फोटो अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा-भावी दुल्हा/दुल्हन ध्यान दें। शादी के लिए मानदंडों में बदलाव हो चुका है।

नीतीन सांगवान के इस पोस्ट पर एक से बढ़कर एक फनी कमेंट्स आ रहे हैं। साथ ही, शादी का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button