एंटरटेनमेंट

सीनियर एक्टर आसिफ बसरा ने किया सुसाइड, घर में मिले मृत

आम मत | नई दिल्ली

बॉलीवुड के लिहाज से यह साल सबसे ज्यादा बुरा रहा है। एक ओर जहां, कोरोना के कारण फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही है। वहीं, कई कलाकारों की मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं। इसी क्रम में सीनियर कलाकार आसिफ बसरा के सुसाइड की खबर सामने आई है।

खबरों की मानें तो आसिफ ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित मैकलॉडगंज में एक कैफे के पास सुसाइड किया। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन की जा रही है। खबरों के मुताबिक आसिफ पिछले कुछ सालों से एक महिला के साथ लिव इन में रह रहे थे।

एक्टर धर्मशाला में किराए के घर में रहते थे। गुरुवार दोपहर आसिफ पालतू कुत्ते को घुमाने बाहर निकले थे। इसके बाद वापस आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह डिप्रेशन का शिकार थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button