एंटरटेनमेंट

अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर किया 500 करोड़ रुपए का मानहानि केस

आम मत | मुंबई

एक्टर अक्षय कुमार ने एक यूट्यूबर पर मानहानि का केस किया है। अक्षय ने बिहार के एक यूट्यूबर पर सुशांत मामले में घसीटने पर 500 करोड़ रुपए का मानहानि दावा किया। यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने सुशांत सिंह मामले में अक्षय कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अक्षय ने रिया चक्रवर्ती की कनाडा भागने में मदद की थी।

साथ ही, राशिद ने वीडियो में यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में अक्षय ने मुंबई पुलिस और आदित्य ठाकरे के साथ गुप्त मीटिंग भी की थी। हालांकि, अक्षय कुमार ने इस पूरे मामले पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म लक्ष्मी के चलते विवादों में रहे थे। फिल्म के पूर्व टाइटल लक्ष्मी बॉम्ब के चलते इस पर विवाद उठ गया था। साथ ही, अक्षय के फिल्म में मुस्लिम युवक के किरदार और उसके हिंदू युवती से शादी पर भी लव जिहाद को हवा देने के आरोप लगे थे। विवादों के चलते फिल्म का नाम बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें:
Show More

Related Articles

Back to top button