एंटरटेनमेंटकोरोना अपडेटलाइफस्टाइल

ऐश्वर्या-आराध्या कोरोना नेगेटिव होने पर घर लौंटी, बिग बी ने किया ट्वीट

आम मत | मुंबई

कोरोना से जूझ रहे बच्चन परिवार के लिए खुशी की खबर उस समय आई, जब ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ठीक होकर घर लौटीं। सोमवार को अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

वहीं, अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। उन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। घर जाने से पहले आराध्या ने दादा अमिताभ से मुलाकात की। आराध्या ने बिग बी से कहा की रोना मत, आप जल्दी घर आओगे।

https://www.instagram.com/p/CDJwdNXhH3v/?igshid=1t4it3yxh7pda

बिग ने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या-आराध्या की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू। प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार। हालांकि, अमिताभ-अभिषेक अभी भी नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। यहां उनका इलाज जारी है।

और पढ़ें
Back to top button