Life Styleलाइफस्टाइल

10 TIPS : पार्टी या शादी से पहले ऐसे झटपट चमकाएं चेहरा

शायद आप ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पढ़ना जारी रखने के लिए ऐड ब्लॉकर को बंद करके पेज रिफ्रेश करें।
अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें
शेयर करें
अक्सर देखा जाता है कि हमारी त्वचा धूल, पसीने, झुर्रियां या आंखों के पास काले धब्बे हो जाया करते हैं। लेकिन ऐसे भी तरीके हैं जिनसे कुछ ही मिनटों या घंटों में इनसे झुटकारा पाकर अपनी त्वचा को चमकाया जा सकता है। यदि आपका पार्टी या फिर शादी में जाने का प्लान है तो कुछ ही मिनटों पहले अपनाएं नीचे दिए गए टिप्स, जिससे आप अपने चेहरे को बिल्कुल दमकता और चमकता हुआ पा सकते हैं। livehindustan.com आपको बता रहा है ऐसे ही कुछ टिप्स, जिन्हें आप जरूर अपनाना चाहेंगे।  
1. घर के ऐसे करें फेशियल
आप अपने घर पर भी आयुर्वेदिक फेस पैक बना कर यूज कर सकते हैं। फेशियल करने के लिए आपको सबसे पहले 2 चम्मच घृतकुमारी के गूदे को 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच नीबू के रस के साथ मिला लें। जब आप पार्टी या शादी जाने वाले हों तो इस लेप को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं, फिर इसके बाद पानी से चेहरा धो लें, आपका चेहरा न सिर्फ निखरेगा बल्कि आप खुद को फ्रेश महसूस करेंगे|
2. गेंदे का फेस पैक
गेंदे के फूल का भी फेस पैक बनाया जा सकता है। आपको कुछ गेंदे के फूल लेकर उन्हें हाथों से या किसी भारी चीज़ से मसल लें इसमें कच्चे दूध के साथ थोडा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाए और बाद में गुनगुने पानी से धो लें। इससे भी आपके चेहरे पर दमक आ जाएगी।

3. चन्दन का फेस पैक
चन्दन आपके चेहरे की चमक तो बढ़ाता ही है बल्कि कई त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में भी सहायक है। चन्दन पाउडर जो की आसानी से बाज़ार में उपलब्ध है, उसे लेकर गुलाब जल के साथ मिला लें और आपका फेस पैक तैयार हो जायेगा।
4. सुगन्धित फेस पैक
चेहरे को झटपट चमकाने में सुगन्धित फेशियल सबसे असरदार है। यह फेशियल यूज करने से आपका चेहरा चुटकियों में चमका सकता है। सुगन्धित फेस पैक बनाने के लिए एक बर्तन में थोडा सा लैवेंडर का तेल लें और उसमें 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, मक्खन या ताज़ी क्रीम लेकर अच्छे से मिला लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद पानी से अपना चेहरा धो लें। आपको पहले और बाद में फर्क समझ आ जाएगा।

5. शहद और नीबू का पैक
शहद और नींबू का फेशियल बनाने के लिए बेहद आसान तरीका है। थोड़ी मात्रा में शहद और नीबू को मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे को नमी प्रदान करता है| 
6. हर्बल मास्क 
चेहरा चमकाने के लिए हर्बल तरीका भी अपनाया जा सकता है। हर्बल फेस पैक बनाने के लिए नीबू, हल्दी और बेसन को मिला लें। इसे लगाने से चेहरे या आंखों के आस-पास वाले हिस्सों के दाग मिट जाएंगे।
7. प्राकृतिक स्क्रब 
चेहरे पर स्क्रब करने से भी आपके चेहरे पर चमक आ सकती है। आपको दूध में चन्दन पाउडर और एक चम्मच चावल के आटे को मिला कर लगाएं, इससे न सिर्फ चेहरे पर ग्लो ही आता है बल्कि चेहरे के मुहांसे मिट जाएंगे।

8. पुदीना का फेस पैक
पुदीना के फेशियल से त्वचा तेल रहित हो जाती है। पुदीना की पत्तियों को पीसकर उनका रस निकल लें। इसे मुहांसों वाली जगह पर आधे घंटे के लिए लगा लें और फिर धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर कुछ घंटों तक तेल रहित रहती है, यदि इसका यूज नियमित तौर पर किया जाएं तो आपका चेहरा तेल रहित भी हो सकता है।
9. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
आधा घंटे के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगा लें और फिर धो लें। यह मिट्टी आपके चेहरे की चमक बढ़ाने में मददगार है।
10. ऑल-इन-वन फेस पैक
यहा फेशियल कभी भी और किसी भी वक्त यूज करने से चेहरे पर चमक पा सकते हैं। इस फेशियल का यूज हर कोई कर सकता है। इसमें गुलाब जल, चन्दन पेस्ट, छाछ और बेसन को मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाइए और फिर पानी से धो लीजिए। इससे आप कुछ ही मिनटों में असर देख सकेंगे।
ऐप्स आरएसएस विज्ञापन र॓टहमार॓ साथ काम करेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयताअस्वीकरणसाइट जानकारी आर्काइव
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Partner sites: Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT Auto HealthshotsHT Smartcast

source

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button