आम मत | नई दिल्ली
राष्ट्रीय खेल दिवस (NSD) के अवसर पर शनिवार को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड (NSA) प्रदान किए गए। पहली बार यह सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन में ना होकर वर्चुअल तरीके से हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 7 कैटेगिरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को इस मौके पर सम्मानित किया। वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में 74 की बजाय 60 खिलाड़ी और कोच शामिल हुए।
इस अवसर पर पहली बार पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया। इसमें क्रिकेटर रोहित शर्मा और रेसलर विनेश फोगाट शामिल नहीं हुए। रोहित आईपीएल के लिए दुबई गए हुए हैं। वहीं, विनेश की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी।
इसके अलावा टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा, 2016 के पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरिप्पन थंगावेलु साई सेंटर से अवॉर्ड सेरेमनी में जुड़े। इसके अलावा 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिए गए।
खेल मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत हर खिलाड़ी और कोच को अवॉर्ड सेरेमनी के वेन्यू पर पहुंचने से पहले कोरोना टेस्ट कराना था। खेल रत्न के लिए चुनीं गईं महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल पीपीई किट पहनकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरु सेंटर में अवॉर्ड लेने पहुंचीं।
खेल से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत