आम मत | नई दिल्ली
ICC Test Championship: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्ट एक पारी 25 रन से जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। वहीं, सीरीज जीत के साथ ही भारत आईसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर गया। इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद विराट ब्रिगेड की काफी आलोचना हुई। टीम इंडिया ने इसके बाद कमबैक किया और इंग्लैंड को खेल के सभी क्षेत्रों में मात देते हुए सीरीज जीत ली।
इस सीरीज में भारत के दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही। दोनों स्पिनर्स ने सीरीज में इंग्लैंड के 80 में से 59 विकेट हासिल किए। दोनों ने मिलकर 73.75 फीसदी विकेट हासिल किए। अश्विन को 32 तो अक्षर को 27 विकेट हासिल हुए। इस सीरीज में ही अश्विन ने 400 टेस्ट विकेट हासिल करने का गौरव भी हासिल किया।
ICC Test Championship: रोहित-पंत के बल्ले से निकाले रन
वहीं, रोहित शर्मा ने भी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 345 रन बनाए। रोहित के अलावा ऋषभ पंत के बल्ले से भी काफी रन निकले, पंत ने चार टेस्टों में 270 रन बनाए।
ICC Test Championship: इंग्लैंड अजीब रोटेशन प्रणाली भी रही हार का कारण
इंग्लैंड सीरीज हारने का कारण भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा इंग्लैंड की अजीब रोटेशन प्रणाली भी रही। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी की बखियां उधेड़ते हुए शानदार जीत हासिल की थी। इसके बावजूद पहले मैच के चार खिलाड़ियों को दूसरे मैच में बाहर बिठा दिया गया। इसका फायदा भारतीय टीम ने दूसरे मैच को जीतते हुए उठाया और फिर मुड़कर नहीं देखा।