ICC की दशक की वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए धोनी
आम मत | दुबई
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को दशक की तीनों प्रकार (वनडे, टी-20 और टेस्ट) की टीम चुनी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली को इन टीमों में शामिल किया गया।
दशक की वनडे टीम में भारतीय टीम से सर्वाधिक 4 खिलाड़ी शामिल हुए। आईसीसी ने धोनी को इस टीम का कप्तान चुना गया।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया। टी20 टीम में रोहित, विराट और धोनी को स्थान मिला। धोनी को इस टीम का भी कप्तान बनाया गया।
वहीं, भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली को टेस्ट टीम में शामिल किया गया। कोहली को दशक की टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया।
आईसीसी ने पुरुषों के अतिरिक्त महिलाओं की भी दशक की वनडे और टी20 टीम भी चुनी।
वनडे में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी को स्थान मिला। टी20 टीम में पूनम यादव और हरसिमरत कौर को टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैग लैनिंग को दोनों टीमों का कप्तान बनाया गया।