Newsक्षेत्रीय खबरेंराजनीति खबरेंराज्यहरियाणा

नूंह ब्लॉक चेयरमैन चुनाव में भाजपा की हुई हार, कांग्रेस समर्थित राहिला बानो ने मारी बाजी

नूंह | दो बार ब्लॉक चेयरमैन का चुनाव स्थागित करने के बावजूद नूंह में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद समर्थित उम्मीदवार राहिला बानो ने चेयरमैन पद पर जीत दर्ज की। तीस सदस्य में से उन्हें 16 सदस्यों का समर्थन मिला जबकि भाजपा उम्मीदवार को 14 वोट मिले। जीत दर्ज करने के बाद चेयरपर्सन राहिला बानो 16 सदस्यों के साथ जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर चौधरी आफताब अहमद से मिलने पहुंची।

नूंह विधायक आफताब अहमद ने राहिला बानो और सभी सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार और प्रशासन के अधिकारियों के विपरीत रवैये के बावजूद भी भाजपा उम्मीदवार की हार ये साबित करती है कि लोकतंत्र को इतनी आसानी से रौंदा नहीं जा सकता है।

राहिला बानो के वोटर सदस्यों ने साबित किया है कि राजनीति में लालच व दबाव को दरकिनार करके लोकतांत्रिक तरीके से अपने मन पसंद उम्मीदवार को वोट देकर एक सच्चे जनप्रतिनीधी की जिम्मेदारी निभाई है। आफताब अहमद ने कहा कि अब चेयरमैन की टीम जीत को भूलकर पूरे खंड का एक समान विकास करे और विपक्ष के सदस्यों को भी साथ लेकर चलें।

उल्लेखनीय है कि नूंह ब्लॉक के चेयरमैन चुनाव को दो बार प्रशासन ने स्थागित किया और एक बार तो तारीख देने के बावजूद ब्लॉक समिति सदस्य राहिला बानो सालाहेडी पक्ष के 18 सदस्य जिला सचिवालय पहुंचे लेकिन खबर मिली की एसडीएम अश्वनी कुमार अचानक बीमार हो गए है।

और पढ़ें
Back to top button