आम मत | नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के गुरुवार को दिए बयान पर शुक्रवार को तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था तीन बड़े कारणों की वजह से तबाह हुई है, नोटबंदी-जीएसटी और फेल लॉकडाउन। इसके अलावा जो भी कहा जा रहा है वो झूठ है। राहुल गांधी लगातार अर्थव्यवस्था के मसले पर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि कोरोना ने जीएसटी कलेक्शन पर काफी बुरा
असर डाला है।
उन्होंने ये भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना के रूप में सामने आए असाधारण ‘एक्ट ऑफ गॉड’ का सामना कर रही है, जिसकी वजह से इस साल अर्थव्यवस्था के विकास की दर सिकुड़ सकती है। निर्मला सीतारमण को इस बयान के कारण ट्रोल भी किया गया था। निर्मला के इसी बयान पर बवाल मच गया और विपक्ष की ओर से उन्हें घेरा गया।
सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सीतारमण पर कसा तंज
सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से भी उन पर तंज कसा गया। स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें यह पता चला है कि कोरोना एक्ट ऑफ गॉड है. इस बारे में जल्द ही वह वीडियो जारी करेंगे। इसके बाद स्वामी ने वह वीडियो भी जारी किया जिसमें निर्मला सीतारमण कोविड-19 को एक्ट ऑफ गॉड बता रही हैं।
राजनीति से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत