क्षेत्रीय खबरेंप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें

राजस्थानः सचिन पायलट की मांग पर कार्यवाही शुरू, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

आम मत | जयपुर

राजस्थान में एक महीने तक चला सियासी गतिरोध अब खत्म हो चुका है। विधानसभा में अशोक गहलोत विश्वास प्रस्ताव पारित कराने में भी कामयाब रहे। दूसरी ओर, सचिन पायलट की नाराजगी पर रविवार से काम शुरू हो गया है। कांग्रेस आलाकमान ने अजय माकन को अविनाश पांडे की जगह राजस्थान का जनरल सेक्रेटरी प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही, मामले को सुलझाने के लिए तीन सदस्य कमेटी भी गठित कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात में सचिन पायलट ने कुछ शिकायतें दर्ज कराई थी। इस पर राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पायलट को मांगों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। इसी के चलते यह कार्यवाही शुरू की गई है। आलाकमान की ओर से बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी में अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल हैं। साथ ही, माकन को राजस्थान का GC प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

कमेटी के गठन पर पायलट ने जताया आभार

सचिन पायलट ने ट्वीट कर कमेटी गठन पर पार्टी का आभार जताया। पायलट ने लिखा पायलट ने कहा है कि राजस्थान में समन्वय स्थापित करने के लिए अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के रूप में तीन सदस्यीय कमेटी नियुक्त करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कमेटी के मार्गदर्शन में राजस्थान में संगठन को एक नई दशा और दिशा मिलेगी।

और पढ़ें