आम मत | नई दिल्ली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने ट्वीट कर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) और रेलवे परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया।
प्रियंका ने कहा कि SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है तो किसी की परीक्षा। कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार. युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी SSC और रेलवे की परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हुए उसे विश्वासघाती सरकार बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘विश्वासघाती मोदी सरकार। रेलवे NTPC / ग्रुप डी की नौकरी के लिए दो करोड़ 50 लाख बेरोज़गार छात्रों ने एक अरब रुपए के फ़ॉर्म भरे। SSC (2018) की प्रक्रिया तो लगता है 3-4 साल चलेगी? सवालों का जवाब चाहिए, युवा को रोज़गार चाहिए।