प्रमुख खबरेंराजनीति खबरेंविशेष

विधायक खरीद मामले की वायरल 3 ऑडियो क्लिप में पायलट का भी जिक्र

आम मत | जयपुर

राजस्थान कांग्रेस में सियासी नाटक में रोज नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप के दौर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब विधायक खरीद-फरोख्त मामले के तीन ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है। इन ऑडियो क्लिप्स में विधायक और बिचौलिए के बीच लेन-देन की बात हो रही है।

इन ऑडियो से यह माना जा रहा है कि राजस्थान में सरकार गिराने और बनाने के लिए विधायक खरीद की कोशिशें की जा रही थी। यह ऑडियो क्लिप स्थानीय समाचार चैनल ने प्रसारित की। इसमें दावा किया गया कि एक विधायक और बिचौलिए में खरीद-फरोख्त की बातचीत है। इस ऑडियो में सचिन पायलट और एक केंद्रीय मंत्री का भी जिक्र किया गया। क्लिप में रुपए की बात भी हो रही है।

बताया जा रहा है कि यह ऑडियो क्लिप राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया था कि हॉर्स ट्रेडिंग में सचिन पायलट शामिल हैं। उनके पास इसके पुख्ता सबूत भी हैं। सीएम गहलोत पहले दिन से ही भाजपा पर सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते आए हैं।

हालांकि, भाजपा ने गहलोत के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। गुरुवार को बागी विधायकों की ओर से विधासभा अध्यक्ष की ओर से भेजे गए नोटिस पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर सुनवाई अब शुक्रवार को होगी। इस सुनवाई से पहले ऑडियो क्लिप के वायरल होने से बागी विधायकों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

विधायक अयोग्य निकले तो गहलोत आसानी से साबित कर पाएंगे बहुमत

दूसरी ओर, अगर विधानसभा अध्यक्ष ने बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया तो गहलोत आसानी से बहुमत साबित कर पाएंगे। वहीं, बागी विधायक अगर अयोग्य साबित नहीं भी होते हैं तो सरकार के पास जोड़-तोड़ करने का एक मौका होगा।

ऑडियो क्लिप मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस हरकत में आ गई। मामले में राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने संजय जैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, संजय जैन विधायक खरीद-फरोख्त मामले में कांग्रेस के एक विधायक के संपर्क में था।

और पढ़ें