राजनीति खबरेंराष्ट्रीय खबरें

सीमावर्ती एक हजार स्कूल-कॉलेजों में एनसीसी को किया जाएगा लागू

आम मत | नई दिल्ली

सभी सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) की प्रमुख विस्तार योजना को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मंजूरी दे दी। इस योजना की घोषणा शनिवार 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने की थी।

योजना के तहत 173 सीमावर्ती और तटीय जिलों से कुल एक लाख कैडेटों को एनसीसी में शामिल किया जाएगा। एक तिहाई कैडेट महिलाएं होंगी। सीमावर्ती एवं तटीय जिलों में से 1,000 से अधिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की पहचान की गई है जहां एनसीसी लागू किया जाएगा।

योजना में सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में कैडेटों को एनसीसी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कुल 83 एनसीसी यूनिट्स (सेना 53, नौसेना 20, वायु सेना 10) को अपग्रेड किया जाएगा। सेना सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित एनसीसी यूनिट्स को प्रशिक्षण और प्रशासनिक सहायता उपलब्‍ध कराएगी। नौसेना तटीय क्षेत्रों में एनसीसी यूनिट्स को सहायता प्रदान करेगी। इसी प्रकार वायु सेना एयर फोर्स स्‍टेशनों के निकट स्थित एनसीसी यूनिट्स को सहायता उपलब्‍ध कराएगी।

और पढ़ें