आम मत | जयपुर
राजधानी सरकार ने गुरुवार 20 अगस्त से जयपुर में इंदिरा रसोई योजना शुरू कर दी है। जयपुर नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज के 10-10 स्थानों पर यह रसोई शुरू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लोगों को महज 8 रुपए में एक प्लेट थाली खाना मिलेगा।
थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और अचार दिया जाएगा। इंदिरा रसोई में स्थल पर बैठकर खाने की भी व्यवस्था होगी। राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली 12 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए हर साल 100 करोड़ रुपए का बजट रखा जाएगा। स्थानीय आवश्यकता के अनुसार, जिला स्तरीय समिति मैन्यू में बदलाव भी कर सकती है।
यह रहेगा इंदिरा रसोई का समय
दोपहर का खाना सामान्यतः सुबह 8.30 बजे से 1 बजे तक और रात का खाना शाम 5 बजे से 8 बजे तक मिल सकेगा। भोजन करने के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कोई आवश्यकता नहीं है।
देश-विदेश, राजनीति की खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत
इन स्थानों पर होगी व्यवस्था
जयपुर ग्रेटर- रैन बसेरा थड़ी मार्केट मानसरोवर, मुहाना मंडी, सांगानेर पुलिया के नीचे, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र (वीकेआई) के पास, लालकोठी सब्जी मंडी के पास, जेके लॉन अस्पताल, एसएमएस अस्पताल, महिला चिकित्सालय, कालवाड़ रोड वार्ड नं. 15 कार्यालय और रैन बसेरा रेलवे स्टेशन।
हैरिटेज जयपुर- जवाहर नगर टीला नं. 5, रैन बसेरा बड़ौदिया बस्ती, सिंधी कैंप बस स्टेंड, जनाना अस्पताल चांदपोल, अंबेडकर भवन, सामुदायिक केंद्र वार्ड नं. 78, गणगौरी अस्पताल, सामुदायिक केंद्र राजमल तालाब।