प्रमुख खबरेंराजनीति खबरें

सुशांत के पिता की मांग पर करेंगे सीबीआई जांच की सिफारिशः नीतीश

आम मत | पटना / मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। मामले में मुंबई पुलिस के बाद अब बिहार पुलिस भी जुड़ चुकी है। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मामले की जांच ईडी, एनआईए से कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बयान दिया।

यह भी पढ़ेंः राफेल फाइटर जेट के वे फैक्ट्स जिनसे अभी तक आप थे अंजान

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार मामले को बहुत मजबूती से देख रही है। बहुत लोगों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुशांत के पिता केके सिंह ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस का काम है जांच करते हुए आगे बढ़ना। इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है। अगर वे (केके सिंह) मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हैं तो राज्य सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है।

Sushant Rhea
सुशांत के पिता की मांग पर करेंगे सीबीआई जांच की सिफारिशः नीतीश 2

नीतीश कुमार से पहले भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया कि बिहार की जनता और सुशांत के परिवार की मांग को देखते हुए मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए। उनका मानना है कि बिना सीबीआई जांच के मामले के रहस्य पर से पर्दा नहीं उठ पाएगा।

यह भी पढ़ेंः सुब्रमण्यम स्वामी के वे पॉइंट्स जो बताते हैं सुशांत ने नहीं की थी खुदकुशी

उल्लेखनीय है कि सुशांत के पिता केके सिंह ने कुछ दिन पहले ही पटना के राजीव नगर थाना में केस दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर रुपए हड़पने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद 4 सदस्यीय बिहार पुलिस की टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची। केके सिंह के एफआईआर दर्ज कराने के बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

और पढ़ें