आम मत | नई दिल्ली
सऊदी अरब के बाद अब जर्मनी ने भी पाकिस्तान को करार झटका दिया है। जर्मनी ने पाकिस्तान के उस अनुरोध को ठुकरा दिया, जिसमें उसने पनडुब्बियों को और ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्सन (AIP) सिस्टम देने का अनुरोध किया था। जर्मन चांसलर एंजेंला मार्केल की अध्यक्षता वाले सुरक्षा पैनल ने यह फैसला लिया।
जर्मनी ने 6 अगस्त को बता दिया था फैसला
जर्मनी की सिक्योरिटी काउंसिल ने अपने फैसले से पाकिस्तानी दूतावास को 6 अगस्त को ही अवगत करा दिया है। पाकिस्तान ने जर्मनी से AIP मांगा था ताकि वह पनडुब्बियों को रिचार्ज कर लंबे वक्त तक पानी के अंदर रह सके।
पाक अपनी पनडुब्बियों को अपग्रेड करने का भी काम कर रहा है। चीन-पाकिस्तान की परियोजना के तहत चीन में युआन क्लास की पनडुब्बियां भी बनाई जा रही हैं।