आम मत | नई दिल्ली
भारत आज (शनिवार) 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिला की प्राचीर पर लगातार 7वीं बार तिरंगा फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोरोना के कारण काफी सावधानियां भी रखी जा रही हैं।
इस अवसर पर आज पीएम मोदी सुबह 7.05 बजे राजघाट पहुंचेंगे। 7.18 बजे मोदी लाल किला पहुंचेंगे। लाल किले के लाहौर गेट पर आगमन के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 7.28 बजे ध्वजारोहण करेंगे। 7.30 बजे वे देश को संबोधित करेंगे।
लाल किला के पास बनाई गई सिक्योरिटी रिंग
लाल किले के आसपास एक सिक्योरिटी रिंग बनाई गई है। इसमें एनएसजी के स्नाइपर, एलीट स्वात कमांडो और काइट कैचर्स की टीम शामिल हैं। 300 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा करीब 4 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
लाल किले के पास पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है। ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक लालकिला, रिंग रोड (राजघाट से आईएसबीटी), आउटर रिंग रोड (वजीराबाद से आईएसबीटी), दरियागंज, चांदनी चौक के आसपास ट्रैफिक रूट में बदलाव होगा।