क्षेत्रीय खबरेंप्रमुख खबरेंराजनीति खबरेंराष्ट्रीय खबरें

गहलोत सरकार गिराने की साजिश, एसओजी की गिरफ्त में दो भाजपा नेता

आम मत | जयपुर

राज्यसभा चुनाव (RajyaSabha Election) से पहले राजस्थान (Rajasthan) में सरकार (Government) गिराने की बात अब सामने आ गई। इस मामले में शुक्रवार को केस भी दर्ज किया गया। राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार को कथित रूप से गिराने की कोशिशों के मामले में बीजेपी नेताओं (BJP Leader) का नाम सामने आया है। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने इस मामले में दो भाजपा नेताओं को देर रात हिरासत में लिया था। इन नेताओं के नाम हैं भरत मालानी (Bharat Malani) और अशोक सिंह (Ashok Singh)। पूछताछ के बाद राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन्हें ब्यावर उदयपुर (Udaipur) से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गिरफ्तार किया है।

सर्विलांस पर लिए गए मोबाइल नंबरों से हुआ खुलासा

एसओजी ने बताया कि हथियारों की तस्करी से जुड़े मामले में दो मोबाइल नंबरों (Mobile Numbers) को सर्विलांस (Surveillance) पर लिया हुआ था। इन नंबरों पर हुई बातचीत से सामने आया कि राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार गिराने की साजिश रची गई थी। विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने की भी जानकारी सामने आई है। यह खुलासा कांग्रेस (Indian National Congress) के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) की रिपोर्ट पर जांच के बाद एसओजी ने किया है।

सीएम गहलोत तक पहुंचा था मामला

इस एफआईआर (FIR) में बांसवाड़ा (Banswara) में कुशलगढ़ (KushalGarh) से महिला विधायक रमीला खड़िया (Ramila Khadia) और पूर्व मंत्री और वर्तमान में बांसवाड़ा जिले से कांग्रेसी विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय (MahendraJeet Singh Malviya) का नाम सामने आया है। इन्हें विपक्षी दल की ओर से मोटी रकम का लालच देकर खरीद फरोख्त की कोशिश की गई थी। इस बीच मामला प्रदेश के सीएम गहलोत तक पहुंच गया।

मुख्य सचेतक ने मामले में 26 विधायकों के साथ बयान किया जारी

इसके बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा राज्य सभा चुनाव से पहले लिखित रिपोर्ट एसओजी, जयपुर (Jaipur) में दी गई थी। विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में शुक्रवार देर रात 26 विधायकों ने संयुक्त बयान जारी किया। यह मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी की तरफ से जारी किया गया।

गिरफ्तार भाजपा नेता राजस्थान में कई पदों पर रह चुके हैं

इसमें भाजपा (BJP) पर आरोप लगाया कि वह सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। इन कांग्रेसी विधायकों ने भाजपा के शीर्षस्थ लोगों को इस साजिश में शामिल होने की बात भी कही। इस खुलासे के बाद एसओजी ने भरत मालानी को हिरासत में ले लिया है, बाद में उन्हें गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। फिलहाल जयपुर में उनसे पूछताछ हो रही है। भरत मालानी राजस्थान बीजेपी में कई पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

गहलोत सरकार गिराने की साजिश, एसओजी की गिरफ्त में दो भाजपा नेता | puniya
सभी फोटो प्रतिकात्मक

धर्म के आधार पर विभाजन करने में किया जा रहा गर्वः गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘हमें कोरोना (Corona) से लड़ने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हम वही कर रहे हैं, लेकिन वे (भाजपा) सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में हैं। कैसे सरकार गिराएं, किस प्रकार तोड़फोड़ करें। खरीद फरोख्त कैसे करें, इन तमाम कामों में लगे हैं। ऐसा वाजपेयी जी (Atal Bihari Vajpayee) के समय पर नहीं था, लेकिन 2014 के बाद धर्म (Religion) के आधार पर विभाजन (Divide) करने में गर्व किया जा रहा है।

गहलोत चालाक राजनीतिज्ञ : सतीश पूनिया

गहलोत के आरोप पर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष (State Bjp President) सतीश पूनिया (Satish Punia) ने कहा, ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक चालाक राजनीतिज्ञ (Politician) हैं, वे अपनी सरकार की विफलता के लिए भाजपा को दोष देने का प्रयास कर रहे हैं। उनके आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं। उनके पास संख्याबल है, उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कौन करेगा।’

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button