राष्ट्रीय खबरें

पीएम मोदी 14 फरवरी करेंगे कोच्चि और तमिलनाडु का दौरा, सेना को सौपेंगे अर्जुन युद्धक टैंक

आम मत | नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे चेन्नई में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वहीं, वे चेन्नई में ही सेना को अर्जुन युद्धक टैंक भी सौपेंगे। साथ ही, पीएम मोदी कोच्चि में भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना में 118 अर्जुन मार्क 1ए टैंक को शामिल करने की मंजूरी दी है, जिसकी कीमत लगभग 8,400 करोड़ रुपए है। डीआरडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को चेन्नई में अर्जुन टैंक के नवीनतम संस्करण को सेना को सौपेंगे। डीआरडीओ ने टैंक को पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किया है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button