अपराधराष्ट्रीय खबरें

ट्रैक्टर मार्च में अव्यवस्था फैलाने की फिराक में पाकिस्तान, बनाए 308 ट्विटर हैंडलः दिल्ली पुलिस

आम मत | नई दिल्ली

किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने रविवार को बड़ा बयान दिया। पुलिस ने आशंका जताई कि इस मार्च में को लेकर पाकिस्तान में 308 ट्विटर अकाउंट बनाए गए हैं, ताकि अव्यवस्था फैलाई जा सके। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलीजेंस दीपेंद्र पाठक ने बताय कि सिंघु बॉर्डर पर 62 किलोमीटर का रूट, टिकरी बॉर्डर पर 63 किमी का रूट और गाजीपुर से 46 किमी का रूट तय किया गया है।

दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमें कई इंटेलीजेंस इनपुट मिले हैं कि इस ट्रैक्टर रैली को डिस्टर्ब करने की साजिश रची जा रही है। 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्तान में बने हैं ताकि लॉ एंड ऑर्डर को खराब किया जा सके और इस ट्रैक्टर परेड को डिस्टर्ब किया जा सके। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने कहा कि पिछले दो महीने से प्रोटेस्ट चल रहा है। परेड को लेकर पांच से छह बार किसानों के साथ बातचीत हुई।

दिल्ली की तीन जगह, सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर परेड निकाली जा सकेगी। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ट्रैक्टर रैली शुरू होगी. ट्रैक्टर की संख्या अभी क्लियर नहीं है। कैसे शांति व्यवस्था बनाए रखे और उन्हें सुरक्षा प्रदान कर सकें, इस पर एग्रीमेन्ट हो गया है।

और पढ़ें
Back to top button