राष्ट्रीय खबरेंराजनीति खबरें

अब वोटर आईडी होगा डिजिटल, मोबाइल-कंप्यूटर से कर पाएंगे डाउनलोड, e-EPIC ऐप होगा शुरू

आम मत | नई दिल्ली

चुनाव आयोग सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएगा। ऐसे में संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे। इसे मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। अब आपका वोटर आईडी कार्ड डिजिटल हो जाएगा।

चुनाव आयोग 25 जनवरी को e-EPIC ऐप की शुरुआत करेगा। इसके जरिए आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जनरेट किए जा सकेंगे। इसमें डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाएं होंगी और इसे प्रिंट भी किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि e-EPIC मतदाता फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्जन है। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को e-EPIC कार्यक्रम लॉन्च करेंगे और पांच नए मतदाताओं को e-EPIC और इलेक्टर फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे। मालूम हो कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं।

और पढ़ें