आम मत | नई दिल्ली
इनकम टैक्स की टीम ने सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा से 9 घंटे पूछताछ की। इनकम टैक्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की टीम बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून के तहत रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज करने के लिए सोमवार को उनके दफ्तर पहुंची थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, वाड्रा को आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचकर जांच में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने कोरोना से संबंधित दिशानिर्देशों का हवाला दिया। इसके बाद आयकर की टीम सुखदेव विहार स्थित उनके परिसर पहुंची।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम बेनामी संपत्ति लेनदेन (निषेध) कानून के प्रावधानों के तहत वाड्रा का बयान दर्ज करने पहुंची थी।