राष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

PoK में मौजूद 250 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में, पाक सरकार LoC पर बिगाड़ना चाहती है माहौल

आम मत | नई दिल्ली

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार खराब अर्थव्यवस्था, कोरोना और विपक्ष की घेराबंदी से घिरी हुई है। इन मुद्दों से जनता का ध्यान दूसरी ओर खींचने के लिए एलओसी पर माहौल बिगाड़ सकती है। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू के अनुसार, रिपोर्ट मिल रही हैं कि पीओके में मौजूद लॉन्च पैड पर 200 से 250 आतंकवादी मौजूद हैं। ये घुसपैठ का मौका तलाश रहे हैं। कम ऊंचाई वाले इलाकों से वे इसकी कोशिश कर सकते हैं।

सर्दियों में एलओसी पर तनाव बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आतंकी घुसपैठ के लिए खराब मौसम का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सुरक्षा बल इसके लिए तैयार हैं। हम कश्मीर में सीधी घुसपैठ के अलावा पीर पंजाल एरिया पर भी नजर बनाए हुए हैं। एलओसी पर हमारी मजबूत तैनाती है।

इसके लिए सर्विलांस डिवाइस की मदद भी ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट जनरल राजू कश्मीर में तैनात चिनार कॉर्प्स का नेतृत्व कर रहे हैं। चिनार कॉर्प्स सरहद की हिफाजत के साथ ही घाटी में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन भी चलाती है।

और पढ़ें