राष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

कृषि मंत्री से हरियाणा के सीएम खट्टर ने की मुलाकात, बोले- उम्मीद है 1-2 में निकल आएगा समाधान

आम मत | नई दिल्ली

किसान आंदोलन लगातार 24वें दिन भी जारी रहा। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। सीएम खट्टर ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि अगले 2-3 दिन में सरकार और किसानों में बात हो सकती है। किसानों के विरोध का समाधान चर्चा के माध्यम से निकलना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए। खट्टर ने कहा- आंदोलन का हल जल्द से जल्द और बातचीत के जरिए ही निकाला जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, खट्टर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिल सकते हैं। सीएम खट्टर ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को लेकर कृषि मंत्री तोमर की चिट्ठी पंजाब के किसानों को अवश्य पढ़नी चाहिए।

उन्होंने यह भी माना कि इस चिट्ठी को पंजाबी में भी जारी किया जाना चाहिए ताकि पंजाब के किसान इसमें कही बातों को आसानी से समझ सकें।इधर, दिल्ली में बढ़ती ठंड और सर्द हवा के बावजूद किसान दिल्ली-यूपी और हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। दूसरी ओर, राजस्थान में एनडीए के इकलौते सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन तोड़ने के संकेत दे दिए हैं।

बेनीवाल ने शनिवार को संसद की तीन अलग-अलग समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हालांकि एनडीए से गठबंधन रहेगा या नहीं, इसका फैसला 26 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार आंदोलन को खत्म करना चाहती है। इसलिए हमारी पार्टी ने 26 दिसंबर को 2 लाख किसानों और युवाओं के साथ दिल्ली कूच करने का फैसला किया है।’

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
“आज की 10 बड़ी खबर | 18 सितंबर 2024” साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए?