आम मत | नई दिल्ली
चीन के 59 ऐप्स पर भारत में प्रतिबंध लगाने के बाद अब भारतीय सेना ने जवानों से स्मार्टफोन से 89 ऐप्स को अनइंस्टॉल करने के निर्देश दिए हैं। सेना के सूत्रों के अनुसार, उच्चाधिकारियों ने यह फैसला गोपनीय सूचनाएं फैलने से रोकने के लिए लिया। इन ऐप्स में टिक टॉक, ट्रूकॉलर और इंस्टाग्राम आदि का नाम भी शामिल है। इस संबंध में हाल में जारी किए निर्देशों में जवानों से टिंडर जैसे डेटिंग ऐप्स और डेलीहंट जैसे समाचार एप्स भी डिलीट करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि कि डाटा सुरक्षा के मुद्दे पर भारत सरकार पहले ही चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। इनमें वीचैट, हाइक, लाइकी, शेयरइट, यूसी ब्राउजर, बिगो लाइव, जूम, कैमस्कैनर, ब्यूटी प्लस, पबजी समेत टेंसेंट के सभी गेमिंग एप्स, क्लब फैक्टरी, हैपन, बंबल, आइल, 360 सिक्योरिटी, प्रतिलिपि, हंगामा जैसे एप्स के नाम भी शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: कोरोना, चीन और भारतीय अर्थव्यवस्था