अपराधप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

गिरफ्तार आतंकी के घर से 2 मानव बम जैकेट, ISIS का झंडा बरामद, 3 लोग हिरासत में

आम मत | नई दिल्ली / लखनऊ

दिल्ली पुलिस रविवार को दिल्ली में पकड़े गए आईएस आतंकी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित घर पहुंची। यहां से पुलिस को दो मानव बम जैकेट, विस्फोटक, आईएस फ्लैग और भड़काऊ साहित्य बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस ने आईएस आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के भतीजे सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया।

पत्नी ने बताया-घर में गन पाउडर करता था इकट्ठा

इस दौरान, यूसुफ की पत्नी ने कहा कि वह घर में गन पाउडर और कई अन्य चीजें इकट्ठी कर रहा था। मैंने जब ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो बोला कि उसे रोकने का मुझे कोई हक नहीं। मेरे 4 बच्चे हैं। हो सके तो उसे माफ कर दें। मैं कहां जाऊंगी?

गिरफ्तार आतंकी के घर से 2 मानव बम जैकेट, ISIS का झंडा बरामद, 3 लोग हिरासत में | balrampur 1
गिरफ्तार आतंकी के घर से 2 मानव बम जैकेट, ISIS का झंडा बरामद, 3 लोग हिरासत में 8

वहीं, पिता वकील अहमद ने मुझे कहा कि बेटे की इस करतूत के बारे में पता नहीं था। वरना उसे रोकता या घर से निकाल देता। मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। अब तो जो भी करेगी, पुलिस करेगी। मैं चाहता हूं कि एक मर्तबा उसे माफी दे दें। वो दोबारा करे तो कुछ भी कर दीजिएगा।

आतंकी का भाई बोला- रात को देखा था आईएस का झंडा

गिरफ्तार आतंकी के घर से 2 मानव बम जैकेट, ISIS का झंडा बरामद, 3 लोग हिरासत में | Balrampur isis flag
गिरफ्तार आतंकी के घर से 2 मानव बम जैकेट, ISIS का झंडा बरामद, 3 लोग हिरासत में 9

अबु यूसुफ के भाई आकिब ने कहा कि मुझे आईएस के झंडे की पहचान नहीं है मगर रात को झंडा देखा। काले रंग के झंडे पर सफेद रंग से अरबी में ‘अल्लाह हू अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह’ लिखा था। भाई सऊदी और अन्य जगहों पर रहा है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए? Top 10 5G Smartphones Under Rs 20000