राष्ट्रीय खबरें

कुपवाड़ा में 3 आतंकी ढेर, बीएसएफ कॉन्स्टेबल सहित 3 जवान भी शहीद

आम मत | जम्मू

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने रविवार को तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। माछिल सेक्टर में घुसपैठ रोकने के लिए सेना और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 3 जवान भी शहीद हो गए। ऑपरेशन अभी जारी है।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सुरक्षाबलों ने रविवार की रात सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। BSF की पैट्रोलिंग यूनिट को सीमा पर संदिग्ध गतिविधि नजर आई। इस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और बीएसएफ के कॉन्स्टेबल सुदीप सरकार शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया, जिसमें दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इस दौरान 2 जवान शहीद और दो घायल हो गए। आतंकियों के साथ अभी भी मुठभेड़ चल रही है।

और पढ़ें
Back to top button