वैक्सीन वितरण के लिए सरकार ले सकती है चुनाव आयोग की मदद
आम मत | नई दिल्ली
देश में कोरोना पर काबू पाने के लिए वैक्सीन पर काम चल रहा है। दूसरी ओर, सरकार वैक्सीन वितरण को लेकर तैयारियों में जुटी है। सरकार को उम्मीद है कि अगले एक या दो माह में वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है।
सूत्रों की मानें तो सरकार वैक्सीन वितरण के लिए चुनाव आयोग की भी मदद ले सकती है। जिससे सही और सटीक जानकारी मिल सके। वैक्सीन वितरण के लिए सरकार की ओर से बहुआयामी रणनीति को अपनाया जा सकता है। देश में अलग-अलग उम्र के लोगों को फेज के अनुसार, वैक्सीन दी जानी है।
ऐसे में चुनाव आयोग के पास अधिकतर लोगों की उम्र की सटीक जानकारी है, जिनकी मदद सरकार वैक्सीन बांटने में ले सकती है। इतना ही नहीं सरकार की ओर से बूथ लेवल ऑफिसर्स की मदद ली जाएगी, ताकि घर-घर तक पहुंचा जा सके।
नीति आयोग की ओर से एक विस्तृत प्रपोजल बनाया जा रहा है, जिसके तहत चुनाव आयोग से इस मसले पर चर्चा होगी और फिर आगे बढ़ा जाएगा।