प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

वित्त मंत्री का बैंकों को निर्देश, सभी बैंक खाते 31 मार्च तक जुड़ जाएं आधार से

आम मत | नई दिल्ली

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आधार को बैंक खातों से जोड़ने के लिए बैंकों को निर्देश जारी किए। वित्त मंत्री ने बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि 31 मार्च तक सभी बैंक खातों को आधार से जोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो खाते पैन कार्ड से लिंक नहीं है, उन्हें भी 31 मार्च तक पैन कार्ड से जोड़ा जाए।

वित्त मंत्री का बैंकों को निर्देश, सभी बैंक खाते 31 मार्च तक जुड़ जाएं आधार से
वित्त मंत्री का बैंकों को निर्देश, सभी बैंक खाते 31 मार्च तक जुड़ जाएं आधार से 6

इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के साथ बैठक में वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय समावेश की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है और बैंकों को उसे और आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारे ऐसे खाते हैं जो आधार से लिंक नहीं है।

बैठक में मौजूद बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से सीतारमण ने कहा कि आदर्श रूप से दिसंबर आखिर तक सभी खाते को आधार से लिंक करने का काम पूरा हो जाना चाहिए। वित्त मंत्री सीतारमण ने यह भी कहा कि बैंक डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे। इसके लिए बैंकों को डिजिटल पेमेंट मोड को अपनाना चाहिए।

आज ही सबस्क्राइब करें आममत हिन्दी समाचार पत्र

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”#E74C3C”]

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button