राष्ट्रीय खबरें

एयरलाइंस को 75 फीसदी उड़ानों की दी जाएगी अनुमतिः पुरी

आम मत | नई दिल्ली

एयरलाइंस कंपनियों को जल्द ही कोरोना से पहले कुल उड़ानों के 75 फीसदी उड़ानों की अनुमति दी जाएगी। यानी अगर किसी एयरलाइंस की कोरोना से पहले 100 विमान उड़ान भर रही थी तो अब 75 विमान उड़ान भर सकेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हमारी आंतरिक सोच यह है कि हम इसे एक और सप्ताह या 10 दिनों के लिए देखेंगे। यदि आंकड़े (यात्रा करने वाले यात्रियों के) अच्छे रहेंगे, तो हम कोरोना पूर्व के स्तर के 75 प्रतिशत पर घरेलू उड़ानों के परिचालन को मंजूरी दे देंगे।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने दो सितंबर को कहा था कि घरेलू उड़ानों को कोरोना पूर्व के 60 फीसदी के स्तर पर संचालित किया जा सकता है। उससे पहले नागर विमानन मंत्रालय ने 26 जून को कोरोना पूर्व के अधिकतम 45 प्रतिशत के स्तर पर घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी थी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button