अंतराष्ट्रीय खबरेंNews

लापता भारतीय नागरिक का शव तुर्की के होटल के मलबे में मिला

आम मत | नई दिल्ली,

तुर्की में सोमवार को आये विनाशकारी भूकंप में लापता हुए भारतीय नागरिक विजय कुमार की मौत हो गयी। वह व्यापार के सिलसिले में माल्टा यात्रा पर थे। भारतीय दूतावास ने शनिवार को यह जानकारी दी। तुर्की में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि वह शव को स्वदेश भेजने की व्यवस्था कर रहा है।

Vijay Kumar Death in Turkey Earthquake 2023 Indian Embassy in Turkey Turkey Earthquake India
News तुर्की भूकंप भारत: तुर्की भूकंप 2023 में विजय कुमार की मृत्यु भारतीय दूतावास द्वारा पुष्टि की गई
Turkey Earthquake 2023: Indian Embassy Turkey

तुर्की भूकंप 2023: भारतीय दूतावास तुर्की

भारतीय दुतावास ने टृवीट कर कहा “हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि गत छह फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार शव मिला है और मालट्या में एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है, जहां वह एक व्यापार यात्रा पर थे।”

Vijay Kumar Death in Turkey Earthquake 2023 Indian Embassy in Turkey Turkey Earthquake India

भारतीय दूतावास ने कहा, “उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना, हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।”

विदेश मंत्रालय ने आठ फरवरी को कहा था कि एक भारतीय लापता था और देश में सोमवार को आए 7.8-रिक्टर भूकंप के बाद से उसका पता नहीं चला है और विदेश मंत्रालय बेंगलुरु में उसके परिवार और उसकी उस कंपनी के संपर्क में है , जहां वह कार्यरत थे।

और पढ़ें