आम मत | मुंबई
ब्लूमबर्ग ने विश्व के सर्वाधिक अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट जारी की है। ब्लूमबर्ग के बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी विश्व में चौथे नंबर के शख्स बन चुके हैं।
फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट फैमिली को पीछे छोड़ते हुए मुकेश अंबानी चौथे पायदान पर आ चुके हैं। उनसे आगे एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और फेसबुक के मार्क जकरबर्ग ही हैं।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में शामिल बसपा के 6 विधायकों की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 80.6 अरब डॉलर यानी 6 लाख करोड़ रुपए है। इस साल उनकी संपत्ति में 22 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। लॉकडाउन के दौरान अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स को 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड प्राप्त किया है।
वहीं, मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ 102 अरब डॉलर है। उनकी संपत्ति में इस साल 23 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ 121 अरब डॉलर है।
इसी तरह, विश्व के सबसे अमीर शख्स और एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर है। उनकी संपत्ति में इस साल 72.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।